“पड़रिया कांड: जब भ्रष्टाचार ने किसानों का हक़ लूटा और सिस्टम चुप रहा”

संपादकीय

पड़रिया कांड ने साबित कर दिया कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार कितना गहरा है। किसान से अवैध वसूली, ट्रांसफार्मर चोरी और अवैध लाइन — यह सब किसी छोटे कर्मचारी की मनमानी नहीं, बल्कि अफसर–आउटसोर्स गठजोड़ का खेल था।

डी.ई. डी.के. तिवारी, जे.ई. विकास सिंह, जीतेन्द्र विश्वकर्मा और अखिलेश मिश्रा के नाम दस्तावेज़ों में दर्ज हैं। रकम बैंक खातों से गुज़री है, शपथपत्र और पंचनामा मौजूद हैं। बावजूद इसके, कार्रवाई ठप क्यों है?

अगर लाइनमैन अवधेश कंवर और जे.ई. एस.बी. विश्वकर्मा सच उजागर न करते, तो यह कांड भी दबा दिया जाता। लेकिन अफसोस, सच सामने आने के बाद भी विभागीय अफसरों ने किसान के आवेदन का इस्तेमाल लीपा-पोती के लिए किया और अवैध काम को वैध ठहराने की कोशिश की।

यह सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास का भी अपमान है।
जरूरत है कि इस पूरे मामले की जांच EOW और विजिलेंस को सौंपी जाए और दोषियों को कठोर दंड मिले। तभी यह संदेश जाएगा कि किसान और उपभोक्ता की गाढ़ी कमाई और सरकारी संपत्ति से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

  • Related Posts

    “11 के.वी. लाइन घोटाला : खंभे गायब, किसान लुटा — CE–SE का मौन ही सबसे बड़ा अपराध”

    शहडोल। यह भ्रष्टाचार की खुली किताब है, जिसे हर पन्ना जलाकर लिखा गया है। बुढ़ार की 11 के.वी. लाइन गायब हो गई। पड़रिया में किसान की जेब खाली कर दी…

     “सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति – लोकतंत्र के नए अध्याय की शुरुआत”

    नई दिल्ली, 09 सितम्बर 2025। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में आज एक अहम मोड़ आया है। एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्षी INDIA गठबंधन के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *