
क्वालिफिकेशन
इंजीनियर पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल, केमिकल, मैकेनिकल, सिविल में बी.ई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। फाइनेंस संबंधित पदों पर आवेदन करने वाली कैंडिडेट्स के पास एमकॉम/एमसीए डिग्री होनी चाहिए। वहीं एचआर के लिए एचआर में एमबीए/पीजी, लीगल ऑफिसर के लिए एलएलबी, मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इन क्वालिफिकेशन के अलावा उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार 3 से 12 साल तक का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
एज
कैंडिडेट्स की एज कंपनी के नियमों के मुताबिक होगी।
सैलरी
बता दें कि पोस्ट वाइज मंथली सैलरी मिलेगी। जोकि 30,000 से 2,20,000 तक होगी। यानी की CTC पैकेज 08.29 लाख से 22.67 लाख तक होगा।
चयन प्रक्रिया
योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, साथ ही एग्जाम और इंटरव्यू होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों को 1,180 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट hrrl.in पर जाएं।
फिर वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
यहां पर भर्ती के विज्ञापन पर जाएं और यहीं पर आपको आवेदन से जुड़ा लिंक मिलेगा।
अब Apply Now पर क्लिक करें।
फिर मांगी गई डिटेल्स भरें और फोटो, हस्ताक्षर आदि डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड कर दें।
लास्ट में आवेदन शुल्क जमा करें।