जबलपुर।
शहडोल से जुड़े दो बड़े प्रकरण — पड़रिया मामला और मंजीत सिंह ढाबा विवाद — अब सीधे पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तक पहुँच गए हैं। सोमवार को जबलपुर कार्यालय में हुई इस महत्वपूर्ण मुलाकात में शिकायतकर्ता ने दोनों मामलों से संबंधित दस्तावेज़ और सबूत एम.डी. साहब को सौंपे।
बैठक के दौरान एम.डी. साहब ने शिकायत को गंभीरता से सुना और कहा कि “कंपनी के अंतर्गत आने वाले किसी भी प्रकरण में अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत की जाँच उच्च स्तर पर कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
मुलाकात की तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है कि शिकायत अब सीधे शीर्ष प्रबंधन तक पहुँच चुकी है। यह तस्वीर स्थानीय स्तर पर टलती रही कार्यवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है और साथ ही यह उम्मीद भी जगाती है कि अब मामले को दबाया नहीं जा सकेगा।
स्थानीय स्तर पर जहाँ शिकायतों को महीनों तक अनसुना किया गया, वहीं एम.डी. साहब द्वारा स्वयं शिकायत लेना और कार्रवाई का भरोसा देना कर्मचारियों और आम नागरिकों के बीच विश्वास पैदा कर रहा है।
इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों प्रकरणों पर जल्द ही निर्णायक कदम उठाए जाएंगे, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही की नई मिसाल कायम होगी।



