सोहागपुर तैनाती विवाद पहुँचा CBI के दरवाज़े

शहडोल।एसईसीएल सोहागपुर एरिया में नियमों को ताक पर रखकर की गई विवादित तैनाती अब सीधे CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के पास पहुँच चुकी है। जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत एक जागरूक नागरिक द्वारा लिखित रूप से सीबीआई को सौंपी गई है।

विवाद की जड़ –

सोहागपुर एरिया में डिप्टी मैनेजर (माइनिंग) पदस्थ एक अधिकारी को एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।

जबकि सेवा नियमावली के अनुसार, यह जिम्मेदारी केवल सुरक्षा विभाग अथवा योग्य अधिकारियों के लिए तय है।

सूत्रों का कहना है कि यह जवाब स्वयं उसी अधिकारी द्वारा तैयार किया गया था, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठे।

CBI को लिखित शिकायत –

शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह तैनाती सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है।

साथ ही यह भी उल्लेख है कि इस निर्णय को एरिया प्रबंधन का समर्थन प्राप्त है।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस मामले की गंभीर और निष्पक्ष जांच हो।

कर्मचारियों का आक्रोश –

कर्मचारियों का कहना है कि माइनिंग कैडर का अधिकारी जब सुरक्षा विभाग की कमान संभालेगा तो इससे वित्तीय और प्रशासनिक गड़बड़ियों का खतरा बढ़ेगा।

उनका आरोप है कि यह सिर्फ एक तैनाती का मामला नहीं है बल्कि सिस्टमेटिक करप्शन और पावर के दुरुपयोग का उदाहरण है।

बड़ा सवाल –

क्या सीबीआई इस शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच शुरू करेगी?

क्या एसईसीएल प्रबंधन की भूमिका भी जांच के घेरे में आएगी?

और क्या सुरक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में नियमों की अनदेखी अब रुक पाएगी?

24 न्यूज़ चैनल इस मामले की हर परत को जनता के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर –

“यह समाचार उपलब्ध दस्तावेज़ों, आरटीआई उत्तर और शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत लिखित पत्र पर आधारित है। जांच एवं कार्रवाई का अधिकार संबंधित सक्षम एजेंसियों का है। 24 न्यूज़ चैनल केवल तथ्यों को जनहित में प्रस्तुत कर रहा है।”

  • Related Posts

    अमलाई माइन — 5:25 की वो शाम: जब मिट्टी नहीं, जवाबदेही मरी

    धर्मेन्द्र द्विवेदी | एडिटर-इन-चीफ, 24 News Channelविशेष रिपोर्ट — अमलाई (शहडोल) श्री रमन्ना, जवाब दो — तुम कहाँ थे जब एक आदमी दफन हो रहा था? स्थल के प्रशासनिक प्रभारी…

    “राजस्व की साजिश और लहू से सनी ज़मीन” — केशवाही हत्याकांड के बाद मिथलेश राय की पोस्ट ने हिलाया प्रशासन!

    केशवाही डबल मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर शहडोल निवासी मिथलेश राय की एक पोस्ट ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है।राय की पोस्ट में न केवल हालिया दोहरे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *