अनूपपुर की बेटी ने रचा इतिहास,जागृति सिंह बनीं वाणिज्यिक कर विभाग की कार्यपालक सहायक

अनूपपुर।

अनूपपुर की होनहार बेटी जागृति सिंह, पिता श्री जितेंद्र सिंह की सुपुत्री ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा आयोजित कार्यपालक सहायक परीक्षा–2022 में सफलता हासिल कर जागृति का चयन वाणिज्यिक कर विभाग में हुआ है। विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, उन्हें 29 सितंबर 2025 को स्वास्थ्य परीक्षण एवं दस्तावेज़ सत्यापन के लिए इंदौर स्थित वाणिज्यिक कर आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होना है।

इस सफलता से न सिर्फ जागृति का परिवार, बल्कि पूरा अनूपपुर जिला गर्व महसूस कर रहा है। गाँव–गाँव में खुशी की लहर है और हर कोई इस बेटी को समाज के लिए प्रेरणा बता रहा है।

पिता श्री जितेंद्र सिंह ने कहा—

“बेटी की यह उपलब्धि केवल हमारे परिवार की नहीं, पूरे जिले की है। हम चाहते हैं कि हर माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाई का अवसर दें, ताकि वे भी समाज का नाम रोशन कर सकें।”

जागृति की कामयाबी ने जिले के युवाओं और छात्र-छात्राओं के बीच नई ऊर्जा भर दी है। अब हर जुबान पर बस एक ही बात है

 “मेहनत करो, लक्ष्य तय करो और अनूपपुर का नाम पूरे प्रदेश और देश में चमकाओ।

  • Related Posts

    “गौमाता राष्ट्रमाता” — शहडोल में गूंजा गो-स्वाभिमान आंदोलन का बिगुल!

    धर्मेन्द्र द्विवेदी, एडिटर-इन-चीफ – 24 News Channel (शहडोल) अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय माँगपत्र सौंपा, सड़कों पर उमड़ी आस्था की लहर! शहडोल, 29 अक्टूबर 2025।विंध्यभूमि…

    अमलाई माइन — 5:25 की वो शाम: जब मिट्टी नहीं, जवाबदेही मरी

    धर्मेन्द्र द्विवेदी | एडिटर-इन-चीफ, 24 News Channelविशेष रिपोर्ट — अमलाई (शहडोल) श्री रमन्ना, जवाब दो — तुम कहाँ थे जब एक आदमी दफन हो रहा था? स्थल के प्रशासनिक प्रभारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *