अनूपपुर।
अनूपपुर की होनहार बेटी जागृति सिंह, पिता श्री जितेंद्र सिंह की सुपुत्री ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा आयोजित कार्यपालक सहायक परीक्षा–2022 में सफलता हासिल कर जागृति का चयन वाणिज्यिक कर विभाग में हुआ है। विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, उन्हें 29 सितंबर 2025 को स्वास्थ्य परीक्षण एवं दस्तावेज़ सत्यापन के लिए इंदौर स्थित वाणिज्यिक कर आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होना है।
इस सफलता से न सिर्फ जागृति का परिवार, बल्कि पूरा अनूपपुर जिला गर्व महसूस कर रहा है। गाँव–गाँव में खुशी की लहर है और हर कोई इस बेटी को समाज के लिए प्रेरणा बता रहा है।
पिता श्री जितेंद्र सिंह ने कहा—
“बेटी की यह उपलब्धि केवल हमारे परिवार की नहीं, पूरे जिले की है। हम चाहते हैं कि हर माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाई का अवसर दें, ताकि वे भी समाज का नाम रोशन कर सकें।”
जागृति की कामयाबी ने जिले के युवाओं और छात्र-छात्राओं के बीच नई ऊर्जा भर दी है। अब हर जुबान पर बस एक ही बात है
“मेहनत करो, लक्ष्य तय करो और अनूपपुर का नाम पूरे प्रदेश और देश में चमकाओ।



