CISF परेड में SECL अधिकारी की एंट्री! – दिल्ली हेडक्वार्टर ने बिठाई जांच

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मचा हड़कंप, CISF HQ ने ली शिकायत पर संज्ञान

सोहागपुर, जिला शहडोल।
SECL सोहागपुर क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी मैनेजर (माइनिंग) अमित सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में अमित सिंह CISF अधिकारियों के साथ परेड के गोल घेरे में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

यह फोटो सामने आते ही सवाल उठने लगे कि आखिर एक सार्वजनिक उपक्रम का अधिकारी, जिसे न तो अर्धसैनिक बल की कोई पहचान है और न ही सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई स्थान, वह CISF जैसी अनुशासित फोर्स की परेड में कैसे शामिल हो गया।

नियमों के अनुसार, CISF Act, 1968 और Central Civil Services (Conduct) Rules, 1964 के तहत केवल अधिकृत अधिकारी ही परेड या सलामी समारोह का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में अमित सिंह की मौजूदगी को लेकर CISF की गरिमा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस पूरे मामले की शिकायत दिल्ली स्थित CISF हेडक्वार्टर तक पहुँची। हेडक्वार्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण पर औपचारिक जांच (Inquiry) शुरू कर दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि अमित सिंह को किस आदेश या अनुमति के तहत CISF अधिकारियों के घेरे में खड़ा किया गया। साथ ही, यह भी देखा जाएगा कि इसमें किस स्तर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ और संबंधित अधिकारियों की क्या भूमिका रही।

फिलहाल CISF की यह जांच बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे न केवल अमित सिंह की भूमिका स्पष्ट होगी बल्कि उन अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी जिनकी मौजूदगी में यह घटना हुई।

  • Related Posts

    “11 के.वी. लाइन घोटाला : खंभे गायब, किसान लुटा — CE–SE का मौन ही सबसे बड़ा अपराध”

    शहडोल। यह भ्रष्टाचार की खुली किताब है, जिसे हर पन्ना जलाकर लिखा गया है। बुढ़ार की 11 के.वी. लाइन गायब हो गई। पड़रिया में किसान की जेब खाली कर दी…

     “सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति – लोकतंत्र के नए अध्याय की शुरुआत”

    नई दिल्ली, 09 सितम्बर 2025। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में आज एक अहम मोड़ आया है। एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्षी INDIA गठबंधन के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *