“शहडोल जिले की बुढ़ार सब्जी मंडी: तय जगह पर भी स्थाई व्यवस्था नहीं, फुटपाथ पर दुकानों और गंदगी से जनता बेहाल”

24 न्यूज़ चैनल – स्पेशल रिपोर्ट

बुढ़ार की सब्जी मंडी नगर परिषद की लापरवाही का शिकार। तयशुदा जगह पर भी स्थाई शेड और दुकानें नहीं, गंदगी और फुटपाथ दुकानों से हर दिन जाम और बीमारी का खतरा।

शहडोल। शहडोल जिले की बुढ़ार सब्जी मंडी नगर परिषद की लापरवाही और अव्यवस्था की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। मंडी के लिए जगह तय किए जाने के बावजूद आज तक कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई। दुकानदार मजबूरन फुटपाथ और सड़क पर दुकानें लगाते हैं, जिससे हर दिन जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनती है।

गंदगी से बीमारी का खतरा –

मंडी परिसर और आसपास हर जगह कचरे के ढेर, कीचड़ और दुर्गंध फैली हुई है। स्थिति इतनी खराब है कि यहां सब्जी खरीदने आने वाला व्यक्ति बीमारी का शिकार हो सकता है। खुले में घूमते मवेशी और कचरे के ढेर ने माहौल असहनीय कर दिया है।

जनता की आवाज़ (शहडोल-बुढ़ार)

“इतनी गंदगी है कि यहां सब्जी लेने आओ तो बीमार होकर जाओ।” – महिला ग्राहक

“हम तय जगह पर हैं फिर भी हमें सड़क और फुटपाथ पर बैठना पड़ता है, क्योंकि शेड ही नहीं बने।” – सब्जी विक्रेता

“जाम इतना बढ़ जाता है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।” – स्थानीय युवक

प्रशासन पर सीधे सवाल –

जब मंडी के लिए जगह तय है तो स्थाई व्यवस्था क्यों नहीं?

फुटपाथ पर दुकानों के कारण जाम और दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा?

जनता का टैक्स वसूलने के बाद भी सुविधा क्यों नहीं दी जा रही?

जनता की मांग / समाधान –

सब्जी मंडी में स्थाई शेड और दुकानों का निर्माण तुरंत कराया जाए।

नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बीमारी का खतरा खत्म हो।

फुटपाथ और सड़क से दुकानों को हटाकर पैदल चलने वालों व वाहनों के लिए सुरक्षित रास्ता बनाया जाए।

ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग और प्रवेश-निकास की अलग व्यवस्था की जाए।

  • Related Posts

    “गौमाता राष्ट्रमाता” — शहडोल में गूंजा गो-स्वाभिमान आंदोलन का बिगुल!

    धर्मेन्द्र द्विवेदी, एडिटर-इन-चीफ – 24 News Channel (शहडोल) अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय माँगपत्र सौंपा, सड़कों पर उमड़ी आस्था की लहर! शहडोल, 29 अक्टूबर 2025।विंध्यभूमि…

    अमलाई माइन — 5:25 की वो शाम: जब मिट्टी नहीं, जवाबदेही मरी

    धर्मेन्द्र द्विवेदी | एडिटर-इन-चीफ, 24 News Channelविशेष रिपोर्ट — अमलाई (शहडोल) श्री रमन्ना, जवाब दो — तुम कहाँ थे जब एक आदमी दफन हो रहा था? स्थल के प्रशासनिक प्रभारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *