
24 न्यूज़ चैनल स्पेशल रिपोर्ट
खम्भे, ट्रांसफार्मर, तार और इंसुलेटर “गायब” – JE बोला चोरी हुई, विभाग चुप, अब शिकायत पहुँची MD और ऊर्जा सचिव तक
शहडोल।
शहडोल जिले के बूढ़ार उपसंभाग में बिजली विभाग का एक बड़ा गोलमाल सामने आया है।
साल 2024 में पकरिया तिराहा से मंजीत सिंह ढाबा तक खींची गई 11 के.वी. लाइन से जुड़े खम्भे, ट्रांसफार्मर, तार और इंसुलेटर अचानक गायब हो गए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उपसंभाग बूढ़ार के जे.ई. विकास सिंह ने स्वयं कहा — “चोरी हुई है।”
लेकिन आज तक न तो किसी FIR का नंबर सार्वजनिक किया गया और न ही कोई विभागीय जांच रिपोर्ट सामने आई।
शिकायत पहुँची शीर्ष स्तर तक
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत सीधे कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और ऊर्जा सचिव को ईमेल के माध्यम से भेजी गई है।
शिकायत में यह मांग की गई है कि यदि वास्तव में चोरी हुई है तो उसकी FIR और स्टॉक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, और यदि चोरी नहीं हुई है तो यह स्पष्ट गोलमाल और विभागीय मिलीभगत का मामला है।
SE-DE भी अनजान
जब इस विषय पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी गई, तो SE और DE ने खुद को अनभिज्ञ बताया।
यानि 2024 की घटना पर 2025 तक भी कोई ठोस विभागीय कार्रवाई शुरू नहीं हुई।
जनता के टैक्स का हिसाब
जनता पूछ रही है:
इतनी भारी सामग्री खड़े-खड़े चोरी कैसे हो सकती है?
यदि चोरी हुई है तो FIR और जांच रिपोर्ट कहाँ है?
और यदि चोरी नहीं हुई तो गायब की गई सामग्री का जिम्मेदार कौन है?
24 न्यूज़ चैनल की पड़ताल
यह मामला केवल चोरी का नहीं बल्कि साफ़ तौर पर गोलमाल और भ्रष्टाचार का है।
विभाग की चुप्पी और लीपा-पोती इस पूरे प्रकरण को और संदिग्ध बना रही है।
24 न्यूज़ चैनल की माँग है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच तुरंत कराई जाए ताकि जनता के टैक्स के पैसों से खरीदी गई सामग्री का सच सामने आ सके।